दो डिस्प्ले और दो रियर कैमरे वाला मेज़ू प्रो 7 भारत में लॉन्च
मेज़ू में भारत में मंगलवार को अपना नया स्मार्टफोन मेज़ू प्रो 7 लॉन्च कर दिया। नए Meizu Pro 7 में की अहम खासियत है इसमें मौज़ूद दो डिस्प्ले और दो रियर कैमरे। इस स्मार्टफोन को पिछले साल जुलाई में लॉन्च किया गया था। जानें फोन की कीमत व सारे स्पेसिफिकेशंस...
भारत में मेज़ू प्रो 7 की कीमत 22,999 रुपये रखी गई है। स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। कंपनी के ट्वीट के मुताबिक फोन का लिमिटेड स्टॉक ही उपलब्ध कराया गया है। मेज़ू प्रो 7 ब्लैक व रेड कलर में उपलब्ध है।
मेज़ू प्रो 7 में 5.2 इंच फुल एचडी सुपर एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (1080x 1920 पिक्सल) है। इसके अलावा रियर पर एक 1.9 इंच ( 240×536 पिक्सल) सेकंडरी डिस्प्ले भी दी गई है। इस स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 307 पीपीआई है। फोन में 2.5 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो पी25 प्रोसेसर है और ग्राफिक्स के लिए माली-टी880 जीपीयू दिया गया है। स्मार्टफोन में 4 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम और 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।
फोन में 5.2 इंच प्राइमरी डिस्प्ले के अलावा रियर पर एक 1.9 इंच सेकंडरी डिस्प्ले भी है। इस सेकंडरी डिस्प्ले पर मौसम और समय की जानकारी के अलावा नोटिफिकेशंस मिलती हैं।
सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए फोन में अपर्चर एफ/2.0 के साथ 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
इसके अलावा चीनी कंपनी मेज़ू के इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप भी दिया गया है। मेज़ू प्रो 7 में रियर पर 12 मेगापिक्सल का एक मोनोक्रोम व 12 मेगापिक्सल का आरजीबी सेंसर दिया गया है। कैमरा एलईडी फ्लैश, अपर्चर एफ/2.0 और पीडीएएफ जैसे फीचर्स से लैस है। कैमरा बैकग्राउंड ब्लर के साथ पोर्ट्रेट मोड सपॉर्ट करता है. ड्यूल सिम सपॉर्ट के साथ आने वाला मेज़ू प्रो 7 ऐंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित फ्लाइम ओएस 6 पर चलता है। स्मार्टफोन को पावर देने के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो एमचार्ज फास्ट चार्जिंग सपॉर्ट करती है। फोन का डाइमेंशन 147.62 x 70.72 x 7.3 मिलीमीटर और वज़न 163 ग्राम है। कनेक्टिविटी के लिए इस स्मार्टफोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.2, जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी जैसे फीचर्स हैं।
Good work
Nice